Next Story
Newszop

वायरल ऑडियो को लेकर देर रात जैन समाज ने किया कोतवाली का घेराव

Send Push
image

जबलपुर। भाजपा नेता पर जैन समाज ने अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है। इसको लेकर जैन समाज ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए मांग करी कि अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता पर मामला दर्ज किया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एकत्रित रहे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता शैलेन्द्र राजपूत ने विजयनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि मेरी फेक ऑडियो बनाकर किसी ने वायरल की है। जिस पर जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। उक्त ऑडियो जिसे फेक बताया जा रहा है, भाजपा मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता के बीच हुई वार्तालाप का है। जिसमें जैन समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ऑडियो के वायरल होते ही जैन समाज के लोग कोतवाली थाने पहुंच गए एवं संबंधित भाजपा नेता पर मामला दर्ज करने की बात करने लगे। जिसको लेकर थाने का घेराव भी किया गया। वहीं दूसरी तरफ जिस भाजपा नेता पर आरोप लगाया जा रहा है, उन्होंने विजयनगर थाने पहुंचकर एक FIR दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि मेरी आवाज का फेक ऑडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में भारी पुलिस बल पहुंच गया।


इस घटनाक्रम में राजनीतिक निशानेबाजी शुरू हो गई है। इस मामले में भाजपा को घेरने का मौका विरोधियों को मिल गया है। उल्लेखनीय है कि जैन समाज एक सम्भ्रांत समाज है और इस वर्ग के अधिकतर लोग भाजपा में हैं। उत्तरमध्य कट्टर भाजपाई गढ़ माना जाता है। पिछले 20 साल में जैन समाज से ही भाजपा के लोकप्रिय विधायक रहे हैं। इस क्षेत्र में हमेशा सामाजिक सद्भाव बना रहा है। सांस्कतिक और सामाजिक रूप की यहां कई मिसाल रहीं हैं। लोगों की पीढ़ियों से घनिष्ठता रही है। बरहाल पुलिस ऑडियो सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। इसके साथ ही सामाजिक सद्भाव बिगड़ने वाले तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है।


Loving Newspoint? Download the app now