गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है। दिल्ली के पास बसे इस शहर में एक विदेशी भाषा की महिला टीचर के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों—गौरव, योगेश, अभिषेक और नीरज को गिरफ्तार किया है। ये चारों एक जिम में ट्रेनर के तौर पर काम करते हैं। आइए, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दोस्ती का आलम, फिर धोखापीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात गौरव से एक पार्टी में हुई थी। दोनों ने वहां बातचीत शुरू की और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। इसके बाद गौरव और पीड़िता के बीच फोन कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई, लेकिन पीड़िता को क्या पता था कि ये दोस्ती उसकी जिंदगी का सबसे काला अध्याय बनने वाली है।
नीरज के कमरे में हुआ जघन्य अपराधपुलिस के मुताबिक, गौरव ने पीड़िता को नीरज के कमरे पर बुलाया, जहां दोनों रुके थे। वहां गौरव ने पहले खुद पीड़िता के साथ रेप किया। जब उसका मन भर गया, तो उसने अपने दोस्तों—योगेश, अभिषेक और नीरज को बुला लिया। इन तीनों ने भी बारी-बारी से पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। इस हैवानियत के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जांच जारी है।
You may also like
CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर मां कमलताई गवई का बयान - 'ऐसे तो अराजकता फैल जाएगी'
UPI New Rules: भूल गए UPI PIN? अब एटीएम कार्ड नहीं, आपके चेहरा से हो जाएगा पिन रीसेट
खत्म हो संघर्ष
बहू से हुई लड़ाई… जब तक नहीं हुई बेहोश, फरसे से ससुर करता रहा हमला, फिर थाने पहुंचकर कबूला जुर्म
Azam Khan On Akhilesh Yadav: 'अखिलेश यादव से सिर्फ मैं मिलूंगा…पत्नी और बेटा नहीं', आजम खान की सपा अध्यक्ष से नाराजगी हुई जाहिर