काठमांडू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . वित्त मंत्री रामेश्वर खनाल और नेपाल में Indian राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को मुलाकात हुई, जिसमें नेपाल के पुनर्निर्माण और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को लेकर चर्चा हुई.
Indian राजदूत ने वित्त मंत्री खनाल को बधाई देते हुए आने वाले दिनों में भारत के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया. वित्त मंत्री ने नेपाल के पुनर्निर्माण कार्य में भारत के सहयोग की अपेक्षा की और नेपाल के अन्य क्षेत्र में चल रहे सहयोग की निरंतरता का अनुरोध किया.
जवाब में Indian राजदूत ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच हुए टेलीफोन संवाद के दौरान Indian प्रधानमंत्री के तरफ से नेपाल के पुनर्निर्माण में भारत का हरसंभव सहयोग देने के आश्वासन को स्मरण कराया. राजदूत श्रीवास्तव ने कहा कि भारत हर परिस्थिति में नेपाल को अपना सहयोग निरंतर जारी रहेगा.
इस मुलाकात के दौरान नेपाल में भारत के सहयोग से चल रही सभी बड़ी परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की गई. इसके अलावा भारत के तरफ से जिन नई परियोजनाओं में सहयोग के लिए समझौता या समझदारी हुआ है उसको लेकर भी चर्चा होने की जानकारी वित्त मंत्री खनाल के तरफ से दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
ट्रंप ने अब ब्रांडेड दवाओं पर लगाया 100 फ़ीसदी टैरिफ़, भारत पर क्या होगा असर
33 देशों में छाई इस कंपनी की कारें, ताबड़तोड़ इतनी गाड़ियां हुई एक्सपोर्ट
शादी के बाद भी आखिर` क्यों` भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
नागपुर का फ्लाईओवर चर्चा में: रिहायशी बालकनी के बेहद करीब से गुजरते दिखा निर्माण
अब नहीं होना पड़ेगा बीवी के` सामने शर्मिंदा सोने से पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी