– प्रदेश में अब तक 31.3 इंच हो चुकी बारिश
भोपाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने की वजह से मानसून फिर से लौट आया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में आज सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 4 जिले- देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 3 दिन यहां सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) भी एक्टिव है। अगले दो से तीन दिन तक इसका असर भी देखने को मिल सकता है। इसलिए अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अनुमान है। आज सोमवार को खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहा। खरगोन की रूपारेल नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। बड़वानी के सेंधवा, निवाली क्षेत्र में हुई बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया। हालांकि श्योपुर में झमाझम बारिश होने से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। वहीं, धार के पीथमपुर में भी तेज बारिश हुई। उधर, भोपाल में धूप खिली रही। इस कारण गर्मी और उमस का अहसास हुआ। दतिया, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, दमोह, जबलपुर में भी हल्की बारिश हुई। खंडवा में करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई। बता दें कि प्रदेश में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक औसत 31.3 इंच बारिश हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
सी पी राधाकृष्णन पर बीजेपी के दांव लगाने की 4 बड़ी वजहें
धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक पेश किया
गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन समय में किया बड़ा बदलाव
दस वर्षीय विहान जैन ने बनाया नया रिकॉर्ड : एक मिनट में 119 सर्वाधिक किक्स का कारनामा दर्ज
कृष्णा सर्किट के अंतर्गत बने म्यूजियम ऑफ ग्रेस का उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया अवलोकन