-मंत्री नन्दी ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
Prayagraj, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने ज्योति पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. जारी विज्ञप्ति में मंत्री नन्दी ने कहा कि दीपावली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली उत्सवों में से एक है. यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है.
मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल Uttar Pradesh आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार ’सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ विरासत का संरक्षण करते हुए आम नागरिक को विकास से भी जोड़ रही है.मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को रोशनी से सजाया था. अयोध्या फिर एक बार दीपोत्सव से जगमग है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए समर्पित है. उनके जीवन से गरीबी और पिछड़ेपन के अंधकार को मिटाकर विकास और खुशहाली का प्रकाश बिखेर रही है. तरक्की-समृद्धि के दीपक से Uttar Pradesh जगमगा रहा है.
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
राजस्थान में एक और अग्निकांड! सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान, एक शख़्स की मौत, दूसरा घायल
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार