श्रीनगर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस के महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बुधवार को अभियान के 13वें दिन कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। अखल वन क्षेत्र में एक अगस्त को शुरू हुए अभियान के बाद से अब तक दो सैन्यकर्मी शहीद हो चुके हैं और नौ घायल हुए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक बिरदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि अखल अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अभियान का विवरण समय आने पर साझा किया जाएगा। यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है। इस अभियान में मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर शहर में होगा,जहां वीवीआईपी सलामी देंगे। इसके लिए श्रीनगर पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ मिलकर बहुस्तरीय व्यवस्था की है। ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।——————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
Janmashtami 2025: इस कारण 15 नहीं 16 अगस्त को मनाई जाएगी इस बार जन्माष्टमी, जान ले आप भी शुभ मुहूर्त और समय
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक की सगाई: खेल और आतिथ्य का संगम
पराई औरत के लिए बीवी को छोड़ा पत्नी कीˈ लग गई 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
कुली मूवी रिव्यू 2025: रजनीकांत-नागार्जुन की स्टार पावर और लोकेश कनगराज का ट्विस्ट
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकीˈ में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले