Next Story
Newszop

सपा प्रतिनिधिमंडल ने लक्ष्मण पाल के परिजनों से की मुलाकात, जल्द न्याय दिलाने की मांग

Send Push

– हत्यारों की गिरफ्तारी की उठाई मांग, पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

मीरजापुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सियुर गांव पहुंचा, जहां हाल ही में बकरी चराने के दौरान बदमाशों के हमले में मारे गए लक्ष्मण पाल के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

बता दें कि बीते शनिवार को सियुर गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण पाल पुत्र खरपत्तू पाल चंदौली जनपद के नाैगढ़ थाना क्षेत्र के छिपाई दरी जंगल में बकरी चराने गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर लक्ष्मण को गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी करीब 80 बकरियां लूटकर फरार हो गए थे। गंभीर हालत में उन्हें अहरौरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।

मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर अहरौरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन घटना स्थल नाैगढ़ थाना क्षेत्र में आने के कारण केस को वहां स्थानांतरित कर दिया गया है।

शोक जताने पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के लिए पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। प्रतिनिधिमंडल में सपा विधानसभा अहरौरा अध्यक्ष शैलेष पटेल, रविप्रकाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद, मुरारी यादव, संतोष पटेल, राजहंस बहेलिया, विजय यादव सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now