लंदन, 29 अप्रैल . चीन के दिग्गज स्नूकर खिलाड़ी डिंग जुन्हुई सोमवार को स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए. उन्हें गत चैम्पियन बेल्जियम के लुका ब्रेसेल ने 13-4 के बड़े अंतर से हराया. वहीं, उनके हमवतन और युवा खिलाड़ी सि जियाहुई ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
डिंग जुन्हुई का सपना फिर अधूरा
38 वर्षीय डिंग पहले ही सोमवार के फाइनल सत्र से पहले लगभग हार के करीब थे. वह ब्रेसेल से 12-4 से पीछे चल रहे थे. सोमवार को ब्रेसेल ने महज 15 मिनट में 71 अंकों की ब्रेक लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब वह क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जुड ट्रंप से भिड़ेंगे. डिंग, जिनके नाम 15 रैंकिंग खिताब हैं, अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सके हैं. इस साल उन्होंने जर्मनी के जाक सुरेटी को 10-7 से हराकर पांच साल में पहली बार टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
सि जियाहुई ने फिर दिखाया दम
दूसरी ओर, 22 वर्षीय सि जियाहुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन के बेन वूलास्टन को 13-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड नंबर-13 सि अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के रॉनी ओ’सुलिवन से भिड़ेंगे. ओ’सुलिवन ने चीन के पांग जूनशू को 13-4 से हराया.
—————
दुबे
You may also like
Health Tips: गर्मी में आप भी कर ले 30 दिनों तक ऑरेंज जूस को सेवन, फिर देखें इसका क्या दिखता हैं असर
Astrology: तुलसी के पौधे की जड़ में बाँध दें ये एक लाल चीज, माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न, कभी नहीं होगी पैसे की कमी
वैभव सूर्यवंशी नहीं, राजस्थान रॉयल्स की जीत का मास्टरमाइंड तो ये खिलाड़ी निकला, नेहरा जी भी गच्चा खा गए
टूटा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, यशस्वी जायसाव ने तूफानी पारी खेलकर IPL में रचा इतिहास
इन 3 राशि की लड़कियां शादी के लिए है परफेक्ट, शादी करते ही खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे ⤙