पूर्व मेदिनीपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काली पूजा से पहले एगरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार रात ओडिशा से लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध पटाखों की खेप पुलिस ने जब्त की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एगरा-दो नंबर ब्लॉक के बैताई क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान एक इंजन वैन से लगभग चार लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए गए.
छापेमारी अभियान एगरा थाना प्रभारी अरुण कुमार खां के नेतृत्व में चलाया गया. उनके साथ थाना के अधिकारी बुद्धदेव मान्ना और समीरन दे सहित पुलिस बल के अन्य कर्मी मौजूद थे. पुलिस ने इंजन वैन को जब्त कर लिया और दो अवैध पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों का घर एगरा-दो ब्लॉक के उत्तर ताजपुर इलाके में बताया गया है.
एगरा थाना प्रभारी अरुण कुमार खां ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को गुरुवार को कांथी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि खादिकुल विस्फोट कांड के बाद से ही एगरा थाना पुलिस अवैध पटाखों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसमें लगातार सफलता प्राप्त कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
राष्ट्रपति मुर्मु प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचीं गुजरात के सोमनाथ
'महाभारत' का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर होगा रिलीज
Nobel Peace Prize 2025 : नोबेल शांति पुरस्कार पाने की डोनाल्ड ट्रंप की धरी रह गई उम्मीद, वेनेजुएला की मारिया कोरीना माचाडो बनीं विजेता
'शादी का झांसा देकर रेप किया…', दो बच्चों की मां ने मेरठ के कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप
'दीवाना मस्ताना' के प्यार के लिए अनीस बज्मी ने दर्शकों का दिया दिल से धन्यवाद