राजगढ़ ,31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीआरपी थाना ब्यावरा ने गुरुवार को तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर रेल यात्रियों के बैग को काटकर गहने चोरी वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख 15 हजार के गहने बरामद किए हैं।
जीआरपी थाना निरीक्षक गोपालसिंह कनासिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 मई को बीना-नागदा पैसेंजर में राघोगढ़ से ब्यावरा यात्रा कर रही महिला ने शिकायत दर्ज की, यात्रा के दौरान अज्ञात बदमाश बैग से पर्स चोरी कर ले गया, जिसमें 91 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने रखे थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देश पर एएसपी मनीषा पाठक, उप पुलिस अधीक्षक ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर 32 वर्षीय अशरफ पुत्र शाजिदअली निवासी पुरनपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर उप्र. को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से साठ हजार रुपए कीमती दो सोने की चूड़ी, 28 हजार रुपए कीमती सोने की अंगूठी, 27 हजार रुपए कीमती सोने के कान के टाॅप्स जब्त किए, जिसकी कुल कीमत एक लाख 15 हजार रुपए है। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाते थे, वह यात्री बनकर उपर की सीट पर बैठते और पेपर से आड़कर बैग की चेन को खोलकर चोरी करते। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी गोपालसिंह कनासिया, प्रआर.रविन्द्र परते, मनोजसिंह, इंदरसिंह, अभिषेकसिंह, सतेन्द्र जाट और राहुल जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
यूपी : सावन के अंतिम सोमवार पर 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज रहे शिवालय
सांसद सुधा ने चेन स्नैचिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
माइक्रोटनलिंग : भारत ने पाइपलाइन के इतिहास में नए मानक किए स्थापित : हरदीप पुरी
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार सातवीं टी20 सीरीज
देश के शीर्ष 7 शहरों में ग्रीन ऑफिस स्पेस में बीते छह वर्षों में हुई 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी : रिपोर्ट