2 नग भरमार बंदूक, वर्दी, नक्सली साहित्य और दवाइयां बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
कोंड़ागांव, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव जिले के थाना केशकाल के नालाझार के जंगल में देर रात हुई मुठभेड़ में एक ग्रामीण घायल हो गया
जबकि नक्सली जंगल के पेडों की ओट के सहारे फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने तलाशी में कुछ हथियार और नक्सली साहित्य आदि सामान बरामद किया है।कोंड़ागांव एसपी ने इसकी पुष्टि की है।
कोंड़ागांव जिले के थाना केशकाल के नालाझार के जंगल में नक्सलियों की सूचना पर काेंड़ागांव एसपी ने नक्सल विरोधी आपरेशन प्लान तैयार कर उनकी गिरफ्तारी के लिए बस्तर फाइटर्स एवं डीआरजी की संयुक्त टीम रवाना की थी। रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम नालाझार के जंगल में पूर्व से घात लगाये 10-12 अज्ञात सशस्त्र नक्सलियों के अंधाधुंध फायरिंग करने पर बस्तर फाइटर्स-डीआरजी की संयुक्त टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। नक्सली अपने ऊपर जवानाें के भारी पड़ता देखकर घने जंगल में पेड़ों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।
घटनास्थल का सघन सर्चिग करने पर मौके से 2 नग भरमार बंदूक, वर्दी, नक्सली साहित्य, दवाईया बरामद की गई है। इस घटना में एक ग्रामीण घायल अवस्था में मिलने पर तत्काल गश्त सर्चिग पार्टी ने बेहतर उपचार के लिए घायल ग्रामीण काे अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी हालात स्थिर है। कोंड़ागांव एसपी वाई अक्षय कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
घाटकोपर में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर 'दही हांडी', मधुर भंडारकर हुए शामिल
नोएडा : जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में भव्य आयोजन, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, ट्रैफिक डायवर्जन लागू
सोनम करती थी गाली-गलौज और शौहर जुनैद की पिटाई, कर लिया सुसाइड, कार्रवाई क्यों नहीं?
पीएम मोदी के 'डबल दिवाली' वादे को प्रफुल्ल पटेल ने सराहा, बोले- जीएसटी को अब पूरे देश ने स्वीकारा
सोनीपत के कच्चे क्वार्टर में शुरू हुए एक करोड के विकास कार्य