नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने Monday को कहा कि दिल्ली इस नवरात्रि पर आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ जीएसटी सुधारों के लागू होने पर बचत उत्सव की भी साक्षी बन रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कर सुधारों ने हर परिवार को राहत दी है और हर व्यापारी को नए विश्वास और अवसर का संबल प्रदान किया है.
मुख्यमंत्री शालीमार बाग स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों से इस पावन यात्रा में शामिल हो रही हूं और हर बार यह अनुभव नई ऊर्जा और आत्मिक शांति का संचार करता है. नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से होती है और कलश यात्रा उसी परंपरा का सामूहिक स्वरूप है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मां दुर्गा की स्तुति और शक्ति उपासना का प्रतीक है, जहां हर कदम में भक्ति, एकता और संकल्प की धारा प्रवाहित होती है. इसी श्रद्धा और आस्था की भावना के साथ क्षेत्र में भव्य छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. जैसे नवरात्रि हमें शक्ति और समर्पण की प्रेरणा देती है, वैसे ही जीएसटी सुधार पहल आर्थिक सशक्तीकरण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रख रही है.
———–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
CWC Meeting In Bihar: आजादी के बाद पहली बार बिहार में सीडब्ल्यूसी बैठक कर रही कांग्रेस, क्या तेलंगाना जैसे शगुन की पार्टी को है उम्मीद?
तीन हाथियों की एंट्री और तेंदुआ सरेंडर, 'स्मार्ट क्रिमिनल' की शातिर चालों के आगे मशीनें भी हो रही थीं फेल
दिल्ली में दो लाख रिश्वत लेते हुए IFSO का SI हत्थे चढ़ा
हींग के ये 13 औषधीय फायदे` जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े
Ola Offer: सिर्फ 9 दिन का मौका, iPhone 15 के दाम में ये कंपनी बेच रही Electric Scooter!