कछार (असम), 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम पुलिस नशे के कारोबार की जंजीरों को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है और इसी कड़ी में कछार जिले के धोलाई क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, कछार पुलिस ने एक अभियान के तहत दो वाहनों को रोका और तलाशी के दौरान 464 ग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, यह हेरोइन एक संगठित नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी, जिसे धोलाई होते हुए अन्य क्षेत्रों में भेजा जाना था। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए कछार पुलिस को बधाई दी और कहा कि राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई और तेज की जाएगी, ताकि असम को ड्रग-फ्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Dragon Fruit Benefits : विराट कोहली भी खाते हैं ये फल! जानें ड्रैगन फ्रूट को सुपरफूड क्यों कहा जाता है
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बसˈ ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है 'बाएं हाथ का जादू', लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
छोटे भारतीय शहरों में डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक करीब पांच गुना बढ़ने का अनुमान
कब्ज से खांसी-जुकाम तक, कई समस्याओं का समाधान है ये फूल