सहरसा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । समस्तीपुर रेल मंडल के नए डीआरएम ज्योति कुमार मिश्रा आज सहरसा जंक्शन पहुंचे। करीब 60 मिनट के निरीक्षण में ट्रेन परिचालन को बेहतर करने एवं छोटी-छोटी यात्री समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश उन्होंने दिया।
डीआरएम सबसे पहले सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इसके बाद मुसाफिरखाना, टिकट काउंटर,टॉयलेट और शौचालय आदि में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया इसके बाद अमृत भारत नए भवन का भी निरीक्षण किया।सहरसा स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था देखकर काफी खुश हुए।निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर कई हिस्सों में टूटे पड़े प्लेटफार्म देखकर काफी नाराज हुए।
उन्होंने संबंधित विभाग को जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सहरसा जंक्शन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शामिल है। कई नये कठिन कार्य चल रहा हैं और भविष्य में कई और महत्वपूर्ण कार्य होने हैं। इसके लिए यात्रियों को हाई-फाई सुविधा स्टेशन पर मिलनी चाहिए। डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं को लेकर समय-समय पर क्षेत्र निरीक्षण करना काफी महत्वपूर्ण होता है।यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दे पर और यात्रियों से भी फीडबैक मांगा। निरीक्षण के बाद
डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़े जो भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं कम खर्चे में जंक्शन पर टिकाऊ काम कराया जाएगा इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किया।डीआरएम ने जंक्शन से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याओं पर अपना सुझाव देने के लिए अपील कर डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दे पर अधिकारियों की वाहवाही नहीं बल्कि काम चाहिए।उन्होंने पटना से सहरसा तक रात्रि कालीन ट्रेन चलाने को लेकर कहा की जल्दी इस संदर्भ में पटना से बातचीत की जाएगी।
डीआरएम ने कहा कि सहरसा में याड रीमॉडलिंग काफी बड़ा प्रोजेक्ट है जो कि जल्द शुरू होगा इसमें कई स्टेबलिंग लाइन, प्लेटफार्म और शंटिंग लाइन का विस्तार होगा। यात्रियों की पहली प्राथमिकता ट्रेनों का परिचालन समय पर हो इस पर होती है ऐसी प्लानिंग की जा रही है कि सहरसा आने वाली ट्रेन जल्द आउटसाइड नहीं हो जिससे परिचालन व्यवस्था बेहतर होगी।
डीआरएम ने कहा कि सहरसा से मानसी जंक्शन तक दोहरीकरण जल्द होगा कोसी और मिथिलांचल सीमांचल के इलाके में दोहरीकरण जहां बाकी है प्रस्ताव तैयार कर जल्द रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा।सहरसा जंक्शन पर डीआरएम ने गंदगी नहीं फैलाने के लिए यात्रियों से अपील की।उन्होंने कहा कि यात्री घर की तरह स्टेशनों को भी स्वच्छ रखें इस काम को लेकर डीआरएम ने एक मुहिम चलाने की भी अपील की ।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
You may also like
BJP विधायक बोले- 'मैंने तो सुहागरात के फोटो भी खींचे हैं', वीडियो ने मचाया तहलका
क्या है ये Bronco Test ? अब ऐसे होगा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट
Crime: टीचर ने छात्राओं के साथ पार की शर्म की सारी हदें पार, सेक्स के लिए किया मजबूर, अंडरवियर का कलर भी पूछा
Health Tips: आपकी डाइट में शामिल हैं ये चीजें तो कर देगी हड्डियों को खोखला, फिर नहीं होगा...
बस 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीजˈˈ मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी