उत्तरकाशी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मानसून सीजन के दौरान धराली- हर्षिल समेत उत्तरकाशी जिले में आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की टीम ने यहां पहुंचकर जायजा लिया। इस टीम ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित इलाकों में नुकसान का
निरीक्षण किया।
दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम उत्तराखंड में भेजी है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसना के नेतृत्व में टीम के अन्य सदस्य निदेशक वित्त शैलेश कुमार, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, उपनिदेशक विकास सचान शामिल है। साेमवार काे इस टीम के सदस्य आर्मी हेलीपेड हर्षिल पहुंचे, जहां जिलाधिकारी प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने उनका स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने टीम को जनपद में आपदा के दौरान परिसंपत्तियों को हुए नुकसान तथा जन हानि से सम्बंधित आंकड़ों की विस्तृत जानकारी दी गई। केंद्रीय टीम ने मुखवा, हर्षिल, धराली के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से क्षति और पुननिर्माण कार्यों के आकलन की जानकारी ली गयी।
टीम के सदस्याें ने धराली आपदा में प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय अधिकारियों और प्रभावित लोगों के साथ बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की। स्थानीय लोगों ने टीम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं तथा उनके निराकरण किए जाने का अनुरोध किया। आपदा प्रभावित लोगों ने उनके मकानों, होटलों, बगीचों ,फसलों और व्यवसायों सहित विभिन्न परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी दी तथा टीम से पुनर्वास, रोजगार, पुर्नस्थापन और परिस्थिति क्षतिपूर्ति जल्द उपलब्ध कराने की मांग की। टीम ने क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, बिजली एवं जल आपूर्ति लाइनों को हुए नुकसान का आकलन किया और साथ ही कृषि, फसलों, पशुधन और स्थानीय आजीविका के अन्य साधनों को हुए नुकसान का भी जायज़ा लिया। टीम ने निरीक्षण के दौरान टीन ने भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और अस्थायी आश्रयों और राहत बचाव कार्यों की भी जानकारी ली।
केंद्रीय टीम के लीडर आर. प्रसन्ना ने कहा कि आपदा प्रभावितों के जान–माल को हुए नुकसान की जानकारी स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ली जा रही है। टीम प्रभावितों के मकान , आजीविका, जमीनों, फसलों आदि परिसंपत्तियों को हुए नुकसान से संबंधित रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी तथा उसके बाद राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।
इस माैके पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि यह निरीक्षण आपदा प्रबंधन और प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। टीम अपनी सिफारिशों की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी, जिस पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी। टीम का यह दौरा आपदा के बाद पुनर्निर्माण और जन जीवन बहाली सुनिश्चित करने तथा केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का हिस्सा है।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राज, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, सीएमओ बीएस रावत, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
MEA Statement On Nepal's Situation : एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते…नेपाल के ताजा हालात पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान
Muhammad Waseem टीम इंडिया के खिलाफ बना सकते हैं महारिकॉर्ड, देश का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा
चुनाव से पहले नीतीश का महिलाओं को बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का बढाया मानदेय
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: हेल्थ लिटरेसी क्यों जरूरी, और ऐप्स से कैसे बनें एक्सपर्ट?
एशिया कप : कैसी है शेख जायद स्टेडियम की पिच? टी20 फॉर्मेट में कैसा रिकॉर्ड?