कोलकाता, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह की शूटिंग के दौरान हंगामा करने के आरोप में शांतिनिकेतन पुलिस ने स्थानीय निवासी कमलाकांत लाहा को शनिवार को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई गायक की टीम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई।
हंगामे की घटना 13 अगस्त की है, जब अरिजीत सिंह शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के तालतोर इलाके में शूटिंग कर रहे थे। उसी समय सुभाषपल्ली निवासी कमलाकांत लाहा बाइक से कोपाई की ओर जा रहे थे। उनका आरोप है कि शूटिंग के कारण सुरक्षा कर्मियों ने उनका रास्ता रोक दिया और उन्हें पांच मिनट रुकने को कहा। लेकिन पांच मिनट बीतने के बाद भी रास्ता नहीं खोला गया, बल्कि 30 मिनट और रुकने को कहा गया। इसको लेकर विवाद बढ़ गया।
कमलाकांत लाहा का आरोप था कि अरिजीत सिंह के सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस पर उन्होंने शांतिनिकेतन थाने में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर, अरिजीत सिंह की टीम ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि कमलाकांत ने शूटिंग स्थल पर हंगामा किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच शुरू की और शनिवार को कमलाकांत लाहा को हिरासत में लिया। इस मामले पर अब तक अरिजीत सिंह या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
सूडान में अर्धसैनिक बलों के हमले में 31 लोगों की मौत
तुर्की में जंगल की आग के कारण कई गांव खाली कराए गए
अनिद्रा से हैं परेशान? दिनचर्या में शामिल करें ये चार बातें, पाएं गहरी और सुकून भरी नींद
2027 तक ग्लोबल डिस्प्ले इक्विपमेंट खर्च 76 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा : रिपोर्ट
Jharkhand news : कतरी नदी बनी काल, काम से लौटकर नहाने गए किशोर की गई जान