परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते रहे अफसर, 8,718 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
झांसी, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 का दूसरा दिन रविवार को जनपद के 39 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सकुशल सम्पन्न हुआ। दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया।पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक ।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी व अन्य गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी कराकर अनुचित साधनों के प्रयोग को रोका गया। महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग इनक्लोजर में महिला कर्मियों द्वारा तलाशी की व्यवस्था की गई। एडीएम नमामि गंगे योगेंद्र कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय तथा नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने भी विभिन्न केंद्रों का भ्रमण कर यातायात व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रथम पाली में 17,904 परीक्षार्थियों में से 13,511 उपस्थित रहे जबकि 4,393 अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 17,904 परीक्षार्थियों में 13,579 उपस्थित और 4,325 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश एवं बैठने की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की गई थी। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने पर सभी अधिकारियों व परीक्षा कार्मिकों को बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
12 साल के बच्चे के साथ मदरसे के छात्रों ने किया गैंगरेप और हत्या, शव के साथ की घिनौनी हरकत
ठाणे के दिवा में 5 अवैध इमारतें मनपा ने की धराशाई
नगर पालिका की भूमि से 22 परिवारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाया, बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का रास्ता साफ
उपमहापौर ने नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने के प्रयासों में एमसीडी का सहयोग करने की अपील की
उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेंगे बीआरएस और बीजेडी