Next Story
Newszop

उज्जैनः गणेश सवारी में लव जिहाद की झांकी पर पथराव के बाद महिदपुर में तनाव

Send Push

उज्जैन, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर नगर में शुक्रवार को भगवान गणेश जी की सवारी निकालने के दौरान पथराव हो गया। दरअसल, सवारी में लव जिहाद की झांकी बनाई गई थी। इसे लेकर वर्ग विशेष को ऐतराज था। सवारी जब मोती मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तभी झांकी में मौजूद लोगों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद नगर में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि झांकी में मुस्लिम समाज को बदनाम करने की अफवाह के बाद समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान करीब मुस्लिम समाज के 200 से ज्यादा लोग उग्र हो गए। उन्होंने लव जिहाद की झांकी में पुतले को पहनाई टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने तत्काल हटवाने की बात भी कही और मुस्लिम समाज की आपत्ति को लेकर एक आवेदन देने को कहा। जिसके बाद वहां मौजूद युवा नाराज हो गए और आक्रोशित होकर वहां चले गए।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है। सभी अपने घर चले गए हैं। ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सवारी अभी भी निकल रही है। पुलिस-प्रशासन ने झांकी में जरुरी बदलाव कर लव जिहाद वाली झांकी को भी निकालने की अनुमति दी है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि महिदपुर में स्थिति सामान्य है। पुलिस बल तैनात है। जुलूस शांतिप्रिय तरीके से निकल रहा है। चल समारोह के दौरान एक झांकी को लेकर वर्ग विशेष के लोगों को आपत्ति थी। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया था। एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था। इसके बावजूद वहां मौजूद कुछ युवकों ने पुलिसबल पर पथराव करने का प्रयास किया। पुलिसबल ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। एहतियात के तौर पर सभी झांकी मार्गों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित कर एफआईआर की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now