धमतरी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष अवसर पर sunday को कुरुद नगर पालिका क्षेत्र में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया. दोपहर तीन बजे स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम से प्रारंभ हुआ यह संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होकर पुनः इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ.
पथ संचलन में अनुशासन, देशभक्ति और संगठन की भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला. स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में कदमताल करते हुए कारगिल चौक, पुराना बस स्टैंड, सरोजनी चौक, पुराना बाजार चौक, राम मंदिर, गांधी चौक, चंडी मंदिर मार्ग, थाना रोड, पुराना मंडी, शंकर नगर, सिरसा चौक होते हुए गौरव पथ से वापस इनडोर स्टेडियम पहुंचे. पूरे नगर में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष गूंजते रहे. पथ संचलन का स्वागत देखने लायक था. नगर के विभिन्न स्थानों — कारगिल चौक, सरोजनी चौक और पुराना बाजार चौक पर महिलाओं और युवाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया. नागरिकों ने घरों की बालकनियों से तिरंगा लहराते हुए जयघोष किया, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया.
इस अवसर पर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर सहित आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी देवनाथ सोनिया, महेंद्र निर्मलकार, जितेंद्र चंद्राकर, केशव चंद्राकर, वेदनाथ चंद्राकर, भूषण देवांगन, नेमीचंद बैंस, निरंजन सिन्हा, मालकराम साहू, रघुनंदन साहू, लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, हरिशंकर सोनवानी, खिलेंद्र चंद्राकर, डुगेश साहू, शांतनु क्रिदत्त, हरिनारायण साहू, कृष्णकांत साहू, थानेश्वर तारक, धर्मेंद्र साहू, सत्यम चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर और किशोर यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा