सिद्धार्थनगर 18 अगस्त (हि. स)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद के नौगढ़ तहसील के कई खाद की दुकान का निरीक्षण करके अधिकारियों को सभी उर्वरक की दुकानों पर नियमानुसार खाद का वितरण करने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने सबसे पहले स्टाक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर को देखा। वितरण रजिस्टर में दर्ज किसानों से फोन से उन्होंने वार्ता भी किया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निर्देश दिया कि किसानों को उर्वरक खरीदने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए।
इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर कृषि विभाग तथा जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर के साथ बैठक भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उर्वरक की दुकानों एवं साधन सहकारी समिति पर नियमानुसार खाद आवंटित किया जाय। खाद की दुकानों एवं सरकारी खाद की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने का उन्होंने निर्देश दिया है।
इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक महाजन एवं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी
You may also like
दिल्ली-NCR में एयरटेल नेटवर्क ठप, 1.9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक परेशान
AUS vs SA 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं डेवाल्ड ब्रेविस, कप्तान बावुमा ने दिए संकेत
Mumbai Rains: भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट पर मुंबई, स्कूल-कॉलेज बंद; अगले 5 दिनों तक बरसेंगे बादल
राष्ट्रवादी मंच ने तेज की चुनावी तैयारियां, स्नातक निर्वाचन में दमदार प्रत्याशी उतारने का ऐलान
यमुना एक्सप्रेस-वे पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा करेगी 4500 करोड़ का निवेश