आज़मगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में बीती रात Saturday काे खेत की मेड़ को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दाेनाें में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और पुलिस बल तैनात करना पड़ा है.
रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने sunday काे बताया कि सिरिही (दुबौली) गांव में दो पट्टीदारों के बीच खेत की मेड़ काटने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. Saturday की रात करीब साढ़े 10 बजे कहासुनी के बाद दाेनाें के बीच लाठी-डंडे चलें और फावड़े से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में जितेंद्र चौहान(40) गंभीर रूप से घायल हो गया. इस सूचना पर माैके पर थाना पुलिस पहुंची और घायल काे अस्पताल भेजा गया लेकिन हरैया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. चार आरोपिताें को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
———–
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like

Thamma Box Office: रविवार को 'थामा' बनी आयुष्मान की पांचवीं टॉप फिल्म, 'एक दीवाने की दीवानियत' की बल्ले-बल्ले

हिस्ट्रीशीटर डेनिश हत्याकांड: हत्या के लिए लड़के उपलब्ध कराने वाला मुख्य सूत्रधार 'जोनी' गिरफ्तार

वाहन चालकों को राहत! गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस अब नहीं काटेगी मैन्युअल चालान, डीजीपी ने जारी किए आदेश

दिल और ब्लड प्रेशर की समस्या का आसान समाधान, आचार्य बालकृष्ण का यह घरेलू उपाय मरीजों के लिए है वरदान

छपरा, आरा … सिवान न हो तो UP के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे- सपा सांसद के बयान पर बिहार में मचा बवाल!!.




