अनूपपुर, 11 मई . थाना रामनगर पुलिस ने शनिवार की रात अवैध कोयला तस्करी और भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ग्राम जमुड़ी के एक मकान में कार्रवाई करते हुए लगभग 1500 किलोग्राम कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9000/- हैं. जिसे बोरियों में छिपाकर रखा गया था.
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम जमुड़ी में पंकज केवट के घर के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध कोयला छिपाकर रखा गया है. सूचना पर टीम के साथ बताए गए स्थान पर गवाहों की उपस्थिति में तलाशी में तलाशी के दौरान 25 वर्षीय पंकज केवट पुत्र रमेश केवट, निवासी ग्राम जमुड़ी के घर के पीछे से 30 बोरियों में अवैध कोयला बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी से मौके पर धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया और कोयले के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. जिस पर मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम की धारा 4/21, भादंवि की धारा 303(2) एवं बीएनएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया कर विवेचना की जा रही है .
/ राजेश शुक्ला
You may also like
भारत के 32 एयरपोर्ट का संचालन फिर से शुरू, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दी जानकारी
आपको भी तो नहीं 'फेक स्लीप' की आदत! अगर हां तो इन बातों को गांठ बांध लें
मुरादाबाद : गोकशी के आरोपितों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार
जयपुर-आगरा रोड पर बस ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
भीषण गर्मी में बारिश होने से मिल रही राहत