भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के बिहपुर के खादी भंडार परिसर में शनिवार को आयोजित एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पहलगाम काश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. मृतक के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आतंक और नफ़रत के खिलाफ आपसी एकजुटता हमारी पहली प्राथमिकता है.
उपवास पर बैठे राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मृतक परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. ये हत्या, नफ़रत और आतंक ने केवल 26 लोगों का ही नही बल्कि मानवता की हत्या की है. जिस प्रकार भाजपा ने धर्म को सामने रखकर वोट के लिए घृणित राजनीतिक किया है यह बहुत ही शर्मनाक है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भारत की सुरक्षा के सवाल पर पक्ष-विपक्ष सब साथ है, लेकिन भारत के गृहमंत्री से इस चुक के लिए घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
दुनिया के इन 3 लोगों को कहीं भी जाने के लिए वीजा-पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती है. जानिए उसका नाम ⤙
नौकरी छोड़ी, यूट्यूब से सीखा और अब विदेशों में बिक रहे इनके मसाले! सालाना 55 लाख की कमाई ⤙
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हफ्ते की प्रमुख खबरें
फ्रांस में प्रदर्शन के दौरान चाकू से हमला, राष्ट्रपति ने इसे इस्लामी आतंकवाद बताया
आसमान से गिरा आग से लिपटा पत्थर, मचा हड़कंप; उल्का पिंड होने की चर्चाए हुई शुरू ⤙