भुवनेश्वर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्य के कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने sunday रात 10 बजे शहर के 13 थाना क्षेत्रों में 36 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया. यह क्षेत्र हैं-दरगाह बाजार, मंगलाबाग, कैंटोनमेंट, पुरी घाट, लालबाग, बिडानासी, मर्कतनगर, सीडीए फेज-II, मालगोदाम , बादामबाडी जगतपुर, 42 मौजा और सदर थाना.
पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने कहा कि हालात की विस्तृत समीक्षा के बाद कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने या कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया ने sunday को कटक की स्थिति की समीक्षा की और नागरिकों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग केवल पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध प्रमाणित जानकारी पर ही भरोसा करें. Chief Minister मोहन चरण माझी ने डीजीपी को कटक में कैंप करने की सलाह दी है.
इस बीच ओडिशा सरकार ने कटक के कुछ हिस्सों में इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. गृह विभाग ने कहा कि यह कदम व्हाट्स ऐप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्मों पर फैल रही अफवाहों, भड़काऊ और भ्रामक संदेशों को रोकने के लिए उठाया गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार देररात शहर के दारगाह बाजार इलाके में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी. इसमें कटक के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश खिलारी सहित अनेक लोग घायल हो गए थे.
(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो
You may also like
Donald Trump's Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी
SIP Investment Calculation: हर महीने ₹10,000 निवेश करें और ₹7 करोड़ कमाएँ, बेहद आसान भाषा में समझें SIP की गणना
झारखंड पात्रता परीक्षा 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कैसे करें आवेदन
क्लासरूम में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो… वायरल हुआ तो बोला- AI का गलत इस्तेमाल
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर - 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम