-कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अध्ययन दल को दिखाई हरी झंडी
नारनौल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के भूगोल विभाग द्वारा Rajasthan के सवाई माधोपुर, उदयपुर और सिरोही जिलों में हाल ही में हुई भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का भौगोलिक सर्वेक्षण किया जाएगा. इस सर्वेक्षण का उद्देश्य इन प्राकृतिक आपदाओं से जनजीवन, कृषि, आजीविका और पर्यावरण पर पड़े सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों का गहन अध्ययन करना है.
शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर से सर्वेक्षण दल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेंश्वर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “भौगोलिक सर्वेक्षण और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को जनहित में पूरा किया जा सकता है. यह अध्ययन विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ समाज से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा.” इस मौके पर विश्वविद्यालय में भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.सुनीता श्रीवास्तव भी मौजूद रही.
भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एम. एल. मीणा ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल कक्षा शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों से जोड़कर यह सिखाना है कि समाज में शिक्षा का उपयोग कैसे किया जा सकता है. डॉ. सी.एम. मीणा और डॉ. खेराज के मार्गदर्शन में रवाना हुए इस अध्ययन दल में दो शोधार्थी प्रदीप कुमार और सुशीला तथा 44 विद्यार्थी शामिल हैं. टीम प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थानीय निवासियों से साक्षात्कार, फोटोग्राफिक दस्तावेज़ीकरण और स्थल अवलोकन के माध्यम से डेटा एकत्र करेगी.
इसके अतिरिक्त, दल सैटेलाइट आधारित जीपीएस उपकरणों का उपयोग कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थानिक आँकड़े एकत्र करेगा, जिससे भू-स्थानिक विश्लेषण अधिक सटीक रूप से किया जा सकेगा. यह अध्ययन न केवल आपदा प्रबंधन और पुनर्वास योजनाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि भविष्य में सतत विकास नीतियों और भौगोलिक अनुसंधान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा.
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like

Weekend Ka Vaar Promo: सलमान ने तान्या और फरहाना पर दागे सवाल, नेहल और बसीर को मारा ताना, नीलम को भी फटकारा

महुआ में तेज प्रताप की साख दांव पर: लालू के बड़े बेटे इस बार अकेले चुनावी मैदान में, ये मुद्दे साबित हो सकता है निर्णायक

बस्ती में आजम खान के पोस्टर पर ऐसा क्या किया? शिवसेना के 4 नेताओं पर मुकदमा

बालोतरा में गरजे मंत्री मदन दिलावर, कहा- कांग्रेस बबूल की तरह, फर्जी नाम हटने से हो रही परेशानी

पीएम मोदी के मलेशिया नहीं जाने पर हो रही है ऐसी चर्चा





