दौलताबाद (कुणी) में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित
गुरुग्राम, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पटौदी उपमंडल के गांव दौलताबाद (कुणी) में एडीसी वत्सल वशिष्ठ की अध्यक्षता में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गांव दौलताबाद के सरपंच एवं सरपंच एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित सिंह तथा अन्य गणमान्य ने एडीसी वत्सल वशिष्ठ, डीसीपी मानेसर दीपक, एसडीएम दिनेश लुहाच सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया।
एडीसी वशिष्ठ ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि शासन की प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक की समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अब समस्याओं के निवारण के लिए लोगों तक स्वयं पहुंच रहा है, जिससे जनहित योजनाएं प्रभावी रूप से धरातल पर उतर सकें।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिला समूहों और वरिष्ठ नागरिकों ने जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, बिजली, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अनेक मुद्दों पर प्रशासन के समक्ष सुझाव और शिकायतें रखीं। एडीसी ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और तय समय सीमा में समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ बिना किसी भटकाव के पहुंचे।
एडीसी ने बताया कि रात्रि ठहराव के दौरान प्राप्त शिकायतों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है। समाधान की प्रगति को नियमित रूप से ट्रैक किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम की शुरुआत में एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया। देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नशा मुक्ति के साथ साइबर सुरक्षा पर भी दिया गया संदेश
कार्यक्रम के दौरान डीसीपी मानेसर दीपक ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहते हुए खेलों, शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज को नशे से मुक्त कर, युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्रनिर्माण में लगाना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी, फेक कॉल, यूपीआई फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी ओटीपी, बैंक विवरण, पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी अंजान व्यक्ति से साझा न करें। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। किसी भी साइबर अपराध की तुरंत सूचना हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाना में दी जाए, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
सेवा कैंपों के माध्यम से दी गई योजनाओं की जानकारी
रात्रि ठहराव के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों में ग्रामीणों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ऑन-द-स्पॉट आवेदन भी स्वीकार किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में बीपी, शुगर व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण, महिला एवं बाल विकास, बिजली निगम, मार्किट कमेटी, खाद्य आपूर्ति, रोडवेज, शिक्षा व ग्रामीण विकास विभागों द्वारा भी सूचना व सेवा केंद्र स्थापित किए गए।
(Udaipur Kiran)
You may also like
विश्व जनसंख्या दिवस: उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थान व कार्मिक पुरस्कृत-सम्मानित
झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की
विक्की कौशल ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उन्हें याद कर रहा हूं'
SM Trends: 31 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
तीन साल पहले की थीˈ लव मैरिज फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज