गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाैतमबुद्धनगर के थाना फेस-दाे पुलिस ने गुरुवार देर रात एक सूचना के आधार पर फेस दो स्थित सब्जी मंडी के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक आयशर टैंकर में भरकर तस्करी करके लाया हुआ 1.82 कुंतल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उड़ीसा से गांजा तस्करी करके एनसीआर में लाते हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार काे बताया कि थाना फेस -दाे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास से बीती रात अजय कुमार, नीरज और हिमांशु जाटव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास एक एक आयशर टैंकर में भरकर के छुपा कर लाया जा रहा 1.82 कुंतल गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त है। ये लोग टैंकर के अंदर गांजा छुपाकर लाते हैं, ताकि किसी को पता न चले। उन्होंने बताया कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी की जा रही है।
——-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
गांव में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गया बोला भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ`
इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार`
किरायेदार से मनमानी नहीं कर सकेगा मकान मालिक जानिये अधिकार, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन`
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म`