-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में लोगों को मिली विकास की सौगात
गांधीनगर, 17 मई . केंद्रीय गृह मंत्री एवं गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर शहर और जिले में लगभग 708 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी सहित महानुभावों की उपस्थिति में कोलवडा में आयोजित इस कार्यक्रम में गांधीनगर महानगर पालिका के 200.94 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 352.76 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसके अलावा, गांधीनगर जिला प्रशासन के 45.70 करोड़ रुपए और गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण के 107.85 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर महानगर पालिका द्वारा 8.91 करोड़ रुपए के खर्च से बासण, पालज और पोर में निर्मित आरसीसी एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया गया. इसके अलावा, 5.43 करोड़ रुपए के खर्च से वावोल और पेथापुर में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 15.02 करोड़ रुपए के खर्च से अंबापुर, वावोल और कोलवडा में तालाब, 4.19 करोड़ रुपए के खर्च से कोटेश्वर, जुना कोबा और नवा कोबा में उद्यान, 4.68 करोड़ रुपए के खर्च से च-0 से घ-0 सर्कल तथा गांधीनगर महानगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लैंड स्केपिंग, 4.98 करोड़ रुपए के खर्च से सेक्टर-13, 24 और 29 तथा इंद्रोड़ा और बासण में स्कूल, 75.08 करोड़ रुपए के खर्च से बोरिज, अंबापुर, वावोल, रांदेसण, कोलवडा, सरगासण और टीपी क्षेत्र में पानी की लाइन और सीवेज लाइन, 30.97 करोड़ रुपए के खर्च से भाट में एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), 7.97 करोड़ रुपए के खर्च से सरगासण में नया फायर स्टेशन, 16.45 करोड़ रुपए के खर्च से ‘च’ रोड पर सेक्टर-21 से 22 को जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास, 10.90 करोड़ रुपए के खर्च से सरगासण कैनाल के दोनों ओर विकसित की गई सड़क, 5.17 करोड़ रुपए के खर्च से गांधीनगर महानगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और सोलर पैनल तथा 11.19 करोड़ रुपए के खर्च से गांधीनगर मनपा क्षेत्र में एंबुलेंस, स्पोर्ट्स किट, सेंट्रल लेबोरेटरी और स्टोर बिल्डिंग जैसी सुविधाओं सहित कुल 200.94 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
उन्होंने गांधीनगर महानगर पालिका द्वारा कुल 26.57 करोड़ रुपए के खर्च से खोरज, जुना और नवा कोबा, सरगासण, कोलवडा, वावोल, पेथापुर और रांधेजा में आरसीसी और सीसी रोड का शिलान्यास किया. इसके अलावा, उन्होंने 10 करोड़ रुपए के खर्च से सेक्टर-7, 21, 22, 23 और धोलाकुवा, बोरिज और इंद्रोड़ा में आकार लेने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4.25 करोड़ रुपए के खर्च से सेक्टर-4 में तालाब, 50.23 करोड़ रुपए के खर्च से कोलवडा, नभोई, पेथापुर, वावोल और सरगासण में पानी और सीवर की लाइन, 77.58 करोड़ रुपए के खर्च से झुंडाल, भाट, कोटेश्वर, अमियापुर, सुघड़ तथा सेक्टर-1 से 30 तक के क्षेत्र तथा टीपी 238, 239 और 80 में बरसाती पानी निकासी की लाइन (स्टॉर्म वाटर लाइन), 35.68 करोड़ रुपए के खर्च से कोलवडा, रायसण और नभोई में 3 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 41.43 करोड़ रुपए के खर्च से कुडासण और क-7 में 2 नए जोनल कार्यालयों तथा 0.85 करोड़ रुपए के खर्च से ईएसआरयू बिल्डिंग, 3.40 करोड़ रुपए के खर्च से गांधीनगर मनपा क्षेत्र की मौजूदा आंगनबाड़ियों को थीम आधारित बनाने और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित करने के लिए रिनोवेशन कार्य, 4.14 करोड़ रुपए के खर्च से गांधीनगर मनपा क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण, 26.82 करोड़ रुपए के खर्च से कुडासण, अमियापुर और पोर में टाउन हॉल, कम्यूनिटी हॉल और पार्टी प्लॉट, 17.89 करोड़ रुपए के खर्च से इंद्रोड़ा में गुजरात दर्शन पार्क, 12.55 करोड़ रुपए के खर्च से पोर, अमियापुर और बासण में ट्यूबवेल तथा गांदीनगर मनपा क्षेत्र में नवीन रीचार्ज वेल, 9.92 करोड़ रुपए के खर्च से टीपी 09 में नवीन पीएम, ई-बस डिपो, 1.38 करोड़ रुपए के खर्च से गांधीनगर मनपा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चीप टाइप शॉपिंग, 0.84 करोड़ रुपए के खर्च से गांधीनगर मनपा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बॉक्स क्रिकेट, 15.94 करोड़ रुपए के खर्च से सेक्टर-1 से 30 में विभिन्न स्थानों पर कम्पाउंड वॉल सहित कुल 352.76 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
केंद्रीय गृह मंत्री ने गांधीनगर जिला प्रशासन के 45.70 करोड़ रुपए की लागत के कुल 16 कार्यों का ई-लोकार्पण और शिलान्यास तथा गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण के 8.02 करोड़ रुपए के खर्च से सरढव, पीपळज, उवारसद, शेरथा, पुंद्रासण, शाहपुर, लेकावाड़ा और आलमपुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं ड्रेनेज के लोकार्पण सहित कुल 107.85 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर महानुभावों ने भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से लाभ प्रदान किया.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
शेयर बाजार के नाम पर महिला से 2500000 की ठगी, मोटे मुनाफे का लालच पड़ा भारी, स्टेट साइबर सेल ने ऐसे दी राहत
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता
2025 में जीएसटी नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव
Scarlett Johansson की संघर्ष की कहानी: Lost in Translation के बाद का अनुभव
कैन फिल्म महोत्सव में क्रिस्टन स्टीवर्ट का शानदार लुक