औरैया, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के सेंगनपुर में वार्षिक तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ बुधवार को हर्षोल्लास और पारंपरिक ढंग से किया गया. क्षेत्रीय आस्था और लोक परंपरा से जुड़े इस मेले की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई.
मेला कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह ऐतिहासिक मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ लोगों के मिलन और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक भी है. तीन दिवसीय मेले में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति हाेगी.
मेला संयोजक दलबीर सिंह राजपूत ने बताया कि मेले में व्यापारिक और मनोरंजन के कई आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं. झूले, मिठाई की दुकानें और घरेलू सामानों के स्टॉल पर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने मेले में सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए.
मेले के शुभारंभ में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. उद्घाटन के साथ ही पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल छा गया. जगह-जगह दीप सज्जा और भजन-कीर्तन की गूंज ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया.
—————–
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री

गुर्जर आरक्षण समिति ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी, 30 दिन में समाधान की मांग

सोनाक्षी सिन्हा-सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज

Eggs Health Benefits : अंडा है हेल्दी, लेकिन इसके साथ ये चीजें खाई तो बढ़ेगा खतरा




