पश्चिम मेदिनीपुर, 6 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता क्षेत्र में sunday को हुई भीषण बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. करीब तीन घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गई. यहां तक कि गड़बेता ग्रामीण अस्पताल तक में पानी घुस गया, जिससे अस्पताल प्रशासन और मरीजों के परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश इतनी तेज़ थी कि इसे “मेघ-फटने जैसी” स्थिति बताया जा रहा है. दोपहर से शुरू हुई मूसलधार बारिश के दौरान कई इलाकों में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर से लेकर आसपास की गलियों तक जलमग्न हो गए. अस्पताल के दो वार्डों में भी पानी घुस गया.
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर सरंगी ने बताया कि “लगातार तीन घंटे की तेज बारिश के चलते यह स्थिति बनी. पानी अस्पताल के सामने और दो वार्डों में घुस गया था. हालांकि देर रात तक पानी निकाल लिया गया और वार्डों को पूरी तरह से साफ कर जैविक कीटाणुनाशक से सैनिटाइज किया गया.”
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
कभी स्कूल में बच्चे उड़ाते थे` मजाक,` फिर लड़का बन गया हॉट लड़की, अब हर कोई बनाना चाहता है अपनी Girlfriend