-सर सैय्यद अहमद खान फाइव-ए-साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता
Prayagraj, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर मध्य रेलवे बी और मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज (एमआईसी) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरी सर सैय्यद अहमद खान स्मृति फाइव-ए-साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये.
हॉकी इलाहाबाद के तत्वावधान में मुस्तफा गार्डन करेली के पीछे स्थित मैदान पर बुधवार रात से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में उत्तर मध्य रेलवे बी ने केपी कॉलेज को 7-0 से हराया. विजेता टीम की ओर से अभय कुमार ने हैट्रिक सहित छह गोल और Captain शोएब खान ने एक गोल किया.
दूसरे मैच में एमआईसी ने वीआर एकेडमी को 12-1 से हराया. विजेता टीम की ओर से शिशिर ने हैट्रिक सहित पांच गोल, Captain शाहबाज ने तीन गोल और तल्हा एवं अश्वनी कुमार ने दो-दो गोल किया. पराजित टीम की ओर से एकमात्र गोल ललित निषाद ने किया.
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीआरएम उत्तर मध्य रेलवे Prayagraj एमएम वारिस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. हॉकी इलाहाबाद के उप सचिव शाहिद कमाल खान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस मौके पर एएमयू ओल्ड ब्वॉयज के अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल और सचिव अबरार अहमद, सोहेल अहमद, डॉ. हाशमी, प्रो. शाह सउद आदि मौजूद रहे. मैच में राहुल यादव और क्षितिज ने निर्णायक की भूमिका निभाई तथा मोहम्मद शाहबाज एवं गद्दाफी खान टेक्निकल ऑफिसर रहे.
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
ब्राजील में भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप आवेदन की प्रक्रिया शुरू
अगले एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां,` धन और खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव
पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान और केजरीवाल ने 3,100 स्टेडियमों के निर्माण की योजना का शुभारंभ किया
सपा प्रमुख को संत परंपरा में सांप्रदायिकता दिखती है, दंगाइयों में शांति दूत नजर आते हैं : सीएम योगी
लोक अदालत न तो स्वतः केस की सुनवाई कर सकती है, न ही पक्षकार की अनुपस्थिति में केस खारिज कर सकती है