मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के पास बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि वृद्ध की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिली एक पर्ची के आधार पर Assam राज्य के सुआलकुची निवासी माहिम कालिता (70) पुत्र स्वर्गीय गोलाप कालिता के रूप में हुई.
पुलिस के अनुसार, माहिम कालिता की गुमशुदगी सुआलकुची थाने में दर्ज थी. वह छह दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे. शव की पहचान मृतक के भांजे निकुंद दास ने की, जो परिजनों के साथ उनकी तलाश में वाराणसी पहुंचे थे.
परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
गाजियाबाद: त्योहारों पर घर जाने के लिए ट्रेनों में बंपर भीड़, लखनऊ-वाराणसी और बिहार रूट पर यात्री बेहाल
SSC CHSL Slot Booking 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग कैसे करें? देखें 6 आसान स्टेप्स
लकी अली का यू-टर्न! 'मुसलमान' वाले बयान पर जावेद अख्तर को लगाई थी लताड़, अब माफी मांगी, कहा- अहंकार बदसूरत है
'मैं दलित न होता तो क्या मुझे पेशाब पिलाई जाती?', मध्य प्रदेश में 15 दिनों के अंदर दलित उत्पीड़न के तीन बड़े मामले
कौन हैं ब्रिजराज सोलंकी? जिनके वीडियो को 10 दिन में पांच करोड़ व्यूज, गुजरात में हर कहीं आप के इस नेता की चर्चा