जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News): बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन फलोदी होकर गुजरेगी.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के बीच आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसी कारण बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 18 सितंबर को एक ट्रिप के लिए वैकल्पिक मार्ग फलोदी-लालगढ़ होकर संचालित होगी.
परिवर्तन के अनुसार, ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी, अपने निर्धारित मार्ग मेड़ता रोड-नागौर-नोखा की जगह फलोदी-लालगढ़ होकर चलेगी. इस दौरान ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव भी करेगी. यह बदलाव केवल 18 सितंबर की एक यात्रा के लिए लागू रहेगा.
इसके अलावा, जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को जयपुर से रवाना होगी, बीकानेर तक ही चलाई जाएगी. इस कारण बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच यह ट्रेन एक ट्रिप के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
You may also like
Forex watch: फिर रिकार्ड हाई के करीब पहुंचा अपना विदेशी मुद्रा भंडार, सोना भी खूब खरीदा गया
आज का कुंभ राशिफल, 20 सितंबर 2025 : आज करियर में तरक्की के योग हैं, धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा
पुतले से शादी रचा कर` प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ
अमेरिकी H1-B वीजा में बड़ा बदलाव, ट्रंप ने फीस बढ़ाकर की 1 लाख डॉलर, भारतीयों पर होगा बड़ा असर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट` ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश