जोधपुर, 27 मई . मथुरादास माथुर अस्पताल में एक महिला की एमआरआई के दौरान वीडियो बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने ठेके पर लगे आरोपित गार्ड को गिरफ्तार किया है. मामला सोमवार रात का है. महिला के भाई की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है.
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फीकार अली ने बताया कि एमडीएम अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती महिला मरीज के भाई की ओर से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया गया कि महिला को न्यूरो संबंधित शिकायत थी. डॉक्टर ने एमआरआई लिखी थी, जिस पर उसे रात को एमआरआई सेंटर ले गए थे. वहां एमआरआई से पहले जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड रहीमुद्दीन ने उसका वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि उसने चेंजिंग रूम में पहले से मोबाइल ऑन करके रखा था.
महिला की नजर जब मोबाइल पर पड़ी तो उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और पूरी घटना का खुलासा हुआ. सूचना मिलते ही अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी के जवान एमआरआई सेंटर पहुंचे और आरोपित सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर शास्त्री नगर थाना ले गए. पीडि़ता के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने आरोपित उदयमंदिर निवासी रहीमुद्दीन अब्बासी पुत्र दिलावर खां को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है. उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी का मोबाइल भी खंगाला जाएगा. ताकि पता चल सके कि उसके मोबाइल में क्या और भी वीडियो है या नहीं.
/ सतीश
You may also like
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सनम तेरी कसम की अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ का Video हुआ Viral, आप भी देख लें...
भसूर भाई की पत्नी के साथ नेपाल के होटल में मना रहा था रंगरेलियां, अचानक अररिया से पहुंच गया एक शख्स, जानें
तय समय-सीमा में पूरे हों नगरीय निकायों में विकास के कार्यः आयुक्त
मां नर्मदा के आशीर्वाद से अब हाटपिपल्या क्षेत्र के नागरिकों की प्यास बुझेगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
संतों के साथ महापौर ने मुख्यमंत्री याेगी से की मुलाकात