Next Story
Newszop

एक किलो 405 ग्राम चरस के साथ सैंज का युवक गिरफ्तार

Send Push

कुल्लू, 11 मई . थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. चरस तस्करी का मामला शनिवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम बामी नाला के समीप गश्त पर थी. इस दौरान सामने से आ रहा युवक पुलिस को देख घबरा गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर उस युवक को दबोच लिया जिसके का कब्जे से तलाशी के दौरान एक किलो 405 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कुबेर सिंह (20) पुत्र थैलू राम, निवासी गांव भलाण–II, डाकघर भलाण, तहसील सैंज, जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

—————

/ जसपाल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now