Madhya Pradesh के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में 13-14 अक्टूबर जुटेंगे देश-विदेश के फिल्मकार
औरैया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में चंबल संग्रहालय, पंचनद तथा जीवाजी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ स्टडीज इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में चंबल अंचल की सकारात्मक पहचान को उजागर करने के उद्देश्य से चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सफल और ऐतिहासिक आयोजन बीते डेढ़ दशक से निरंतर होता आ रहा है.
इसी क्रम में आगामी 13-14 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय चंबल अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस बार यह समाराेह
जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के गालव सभागार में किया जा रहा है. इस वर्ष समारोह की थीम ‘सिनेमा और पर्यटन’ निर्धारित की गई है. यह जानकारी चंबल संग्रहालय के निदेशक चन्द्रोदय सिंह चौहान ने sunday काे दी.
उन्हाेंने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में चार सत्रों के माध्यम से चंबल अंचल की समृद्ध परंपरा, दस्तावेजी सिनेमा और सरोकार आधारित फिल्मों को गति देने पर विमर्श होगा. इसके साथ ही सेमिनार, फोटो प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, फिल्म निर्माण कार्यशाला तथा देशी-विदेशी सरोकारमुखी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
चंबल को वैश्विक फिल्म पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. ग्वालियर से लेकर मुंबई तक कई स्तरों पर समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां जारी हैं.
चन्द्रोदय सिंह चौहान ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति गठित की गई है, जिसमें देवी सिंह राठौड़ को संयोजक तथा लोकेंद्र भदौरिया को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.
समिति के अन्य सदस्यों में अनिल राजावत, डॉ. अरविंद गुर्जर, महेंद्र शर्मा, विष्णु वृद्धि, प्रियंका कुशवाह, रामेंद्र गुर्जर, सुरजीत राजावत, श्याम तोमर, अनूप शर्मा, पूर्ती भदौरिया, धर्मेंद्र लोधी, यशराज सिंह, हर्षित दिसोरिया, नंदनी जार्या और प्रतीक फिरोजिया शामिल हैं.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
अभिषेक शर्मा रहे फेल, उनके ओपनिंग पार्टनर ने 66 गेंद पर ठोकी सेंचुरी, 7 छक्के भी मारे
बदलते मौसम में बढ़ता है बैक्टीरियल निमोनिया का खतरा, जानें बचाव के आसान तरीके
महिला वर्ल्ड कप: ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी, भारत ने बनाए 50 ओवर में 247 रन, लेकिन टॉस के फैसले पर विवाद
कफ सिरप विवाद: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य सरकार से की न्यायिक जांच की मांग
अगरतला: अस्थायी डिटेंशन सेंटर से 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए फरार, एक गिरफ्तार