खड़गपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यात्रियों के खोए हुए कीमती सामानों को सुरक्षित बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया. ऑपरेशन “अमानत” के तहत आरपीएफ ने मेचेदा, हावड़ा और बारिपदा स्टेशनों पर तीन अलग-अलग मामलों में यात्रियों की अमानतें उन्हें ससम्मान लौटाई.
मेचेदा रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर एक मोबाइल फोन (मूल्य 23 हजार) बिना मालिक के पड़ा मिला. आरपीएफ कर्मियों ने वस्तु को सुरक्षित रख लिया. बाद में हैदराबाद निवासी 70 वर्षीय यात्री आरपीएफ पोस्ट पहुंचे, जिन्होंने स्वामित्व का प्रमाण प्रस्तुत किया और अपना मोबाइल फोन प्राप्त किया.
इसी प्रकार, छ: अक्टूबर को हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ को रेल मदद से शिकायत मिली कि ट्रेन संख्या 20872 वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच C-6, सीट 35 पर एक यात्री अपना लैपटॉप और बैग भूल गए हैं. आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टिकियापाड़ा में कर्मचारियों की सहायता से खाली रेक से सामान बरामद किया. Jharkhand निवासी महिला यात्री ने स्वामित्व की पुष्टि की और लगभग 50 हजार मूल्य का यह सामान सुरक्षित अवस्था में प्राप्त किया.
वहीं, बारिपदा स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर एक स्टील की कुर्सी पर रखा महिला पर्स मिला. पर्स में एक नोकिया मोबाइल फोन, चश्मा और कुछ नकदी थी. उद्घोषणा के बावजूद कोई दावा नहीं किया गया. बाद में बेटनोटी निवासी 61 वर्षीय महिला आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं. सत्यापन के उपरांत उन्हें लगभग तीन हजार 200 मूल्य का पर्स लौटा दिया गया.
आरपीएफ की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई ने यात्रियों में विश्वास को और प्रगाढ़ किया है. यात्रियों ने आरपीएफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की तत्परता यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की विश्वसनीयता को मजबूत करती है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
Bank Jobs: 3500 पदों की इस भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
भारत में खपत वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ेगी, अगले साल 7 प्रतिशत तक पहुंच सकती है विकास दर : रिपोर्ट
अहोई अष्टमी स्पेशल : महादेव के इस मंदिर में दूर होती है संतान से जुड़ी हर बाधा, मात्र बेलपत्र चढ़ाने से हो जाता है काम
बिहार विधानसभा चुनाव: जनसुराज की पहली सूची जारी, 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
Viral: कामवाली बाई ने खरीदा ₹60 लाख का 3BHK फ्लैट! मालकिन के उड़े होश, पढ़ें पूरा मामला