रायगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत केराखोल गांव में आज Monday को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ करंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय जंगली हाथी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह हाथी अपने झुंड से भटककर गांव के पास स्थित खेतों की ओर चला आया था. घटना की सूचना मिलते ही तमनार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार विजेंद्र डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी सी के राठिया भी मौके पर पहुंच कर जाँच मे जुट गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि खेत से लगे राजस्व भूमि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगली सुअर को मारने के लिए बिजली का करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तमनार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी की उम्र करीब 7 वर्ष है. मृत हाथी के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की जा रही है. साथ ही, इस मामले में दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है.इस घटना के बाद क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है. ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है, क्योंकि बीते कुछ महीनों में इस इलाके में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ी है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि फसलों की सुरक्षा के लिए करंट बिछाने जैसे अवैध और खतरनाक तरीके न अपनाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
लॉन्च से पहले ही Trend हुई ये धांसू SUV, लोगों को बेसब्री से इंतजार, जानें क्या होगा खास?
RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में 5800 पदों पर भर्ती, कल से आवेदन शुरू — देखें पूरी जानकारी
शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की` सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन
किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर` हुआ कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…