Next Story
Newszop

असम में जारी रहेंगी बेदखली कार्रवाई, कट्टरपंथी एजेंडा को नहीं होने देंगे सफल : मुख्यमंत्री

Send Push

गुवाहाटी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार की बेदखली की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार असम को किसी भी हाल में कट्टरपंथी इस्लामी राज्य में बदलने की अनुमति नहीं देगी।

मुख्यमंत्री सरमा ने शनिवार को दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मदनी जैसे लोग हमेशा भाजपा का विरोध करेंगे। उन्होंने दावा किया कि बीते 15 दिनों में हर्ष मंदर समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और शाहीन बाग से जुड़े लोग असम आए हैं। उन्होंने कहा, ये लोग कुछ भी गतिविधियां करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन भाजपा मजबूत है और कोई उसे हिला नहीं सकता।

मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की योजना सिर्फ बेदखली तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, अगला चरण एनआरसी पर काम का होगा। हमारी सरकार का लंबा एजेंडा है, जो असम की पहचान बदलने वाले विचारधाराओं का मुकाबला करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now