जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर-2’ शुक्रवार 18 अप्रैल को रिलीज हो गई. अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ गए हैं. देखा जाए तो तीसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी इजाफा हुआ है.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी-2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.84 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 10.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब तीसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है. फिल्म ‘केसरी-2’ ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 30.89 करोड़ हो गया है.
‘केसरी-2’ बैरिस्टर सी. के बारे में है, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में लड़ाई लड़ी थी. यह शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अक्षय नायर की भूमिका में हैं, जबकि आर माधवन ब्रिटिश वकील की भूमिका में हैं. अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म ‘केसरी-2’ का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. यह धर्मा प्रोडक्शंस का प्रोडक्शन है.—————————
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ι
करीना बनीं 'अम्मा' तो करिश्मा बनीं 'लोलो मां', इस खास चीज ने खींचा फैंस का ध्यान
बांग्लादेश : अवामी लीग के 25 नेता और कार्यकर्ता जुलूस निकालने के लिए गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में 1 साल के बच्चे की निकली बारात, बकरे पर बैठाकर घुमाया पूरा गांव, भाभी से कराई शादी ! ι
हरियाणा : बंगाल की घटना से आक्रोशित चरखी दादरी के हिंदू संगठनों ने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा