जोहोर (मलेशिया), 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे ग्रुप-स्टेज मैच में रोमांचक 3–3 का ड्रॉ खेला. खेल की शुरुआत पाकिस्तान ने तेज काउंटर अटैक और पेनल्टी स्ट्रोक से की, जिससे Captain हन्नान शाहिद (5’) ने जल्दी ही अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
भारत ने शुरुआती दबाव बनाया और कई बार गोल करने के करीब पहुंचा. हालांकि, पहले क्वार्टर का अंत पाकिस्तान के 1–0 के लीड के साथ हुआ. दूसरे क्वार्टर में भारत को 10 मिनट तक एक खिलाड़ी की कमी का सामना करना पड़ा जब अनमोल एक्का को येलो कार्ड मिला, फिर भी Indian टीम ने शानदार संयम दिखाते हुए पाकिस्तान को और गोल करने से रोका.
तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने सुफ्यान खान (39’) के पेनल्टी कॉर्नर गोल से बढ़त दो गोल तक कर ली. लेकिन भारत पीछे नहीं हटा और अरैजीत सिंह हुंदल (43’) के पेनल्टी स्ट्रोक गोल से स्कोर 2–1 किया. अंततः, सौरभ आनंद कुशवाहा (47’) के गोल ने स्कोर बराबर किया और मनमीत सिंह (53’) ने भारत को पहली बार मैच में बढ़त दिलाई.
पाकिस्तान ने आखिरी मिनटों में सुफ्यान खान (55’) के पेनल्टी कॉर्नर से स्कोर 3–3 कर बराबरी बनाई. अंतिम क्षणों तक दोनों टीमें विजेता गोल की तलाश में रही, लेकिन कोई टीम बढ़त नहीं बना सकी.
इस नतीजे के साथ, भारत टूर्नामेंट में अब भी अजेय बना हुआ है. भारत के गोल स्कोरर अरैजीत सिंह हुंदल, सौरभ आनंद कुशवाहा और मनमीत सिंह रहे, जबकि पाकिस्तान की ओर से हन्नान शाहिद और सुफ्यान खान ने गोल किए.
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
बिहार चुनाव: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय से तो तेजस्वी यादव ने राघोपुर से भरा नामांकन
15 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पंकज धीर का निधन: महाभारत के कर्ण ने छोड़ी दुनिया
अलीपुरद्वार में महिला पर हमला, आरोपित गिरफ्तार
Maulana Shahabuddin Razavi Barelvi Targeted SP, RJD : अखिलेश यादव ने जो यूपी में किया, वही तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने साधा निशाना