बोकारो, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट में हुए हादसे में झुलसे तीन मजदूरों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में चल रहा है. उपायुक्त अजय नाथ झा और चास की एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा Monday को अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया. हादसे में झुलसे मजदूरों में ओम प्रकाश महली, प्रवीर कुमार और ब्रजेश महथा शामिल हैं. तीनों का इलाज बीजीएच के आईसीयू वार्ड में चल रहा है. आईसीयू में चिकित्सकों से बात कर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने कहा कि घायलों की स्थिति पर लगातार मॉनिटरिंग हो और परिजनों को समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाए. हादसे की जांच को लेकर उपायुक्त ने एसडीओ चास को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ ही फैक्ट्री इंस्पेक्टर और बीएसएल प्रबंधन को भी अलग से रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
उपायुक्त ने चेतावनी दी कि जांच रिपोर्ट में जिस स्तर से लापरवाही पाई जाएगी, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बीएसएल प्रबंधन से कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाए.
वहीं बीएसएल प्रबंधन ने कहा कि हम घायल मज़दूरों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, हमलोगों ने विशेष विमान से बर्न के स्पेशल डॉक्टर की टीम को बुलाया है, ताकि घायलों का बेहतर इलाज हो सके.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के दो शोरुम को एसीबी ने किया सील
राजस्थान में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश! युवक के साथ अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल, बन्दूक की नोक पर मांगी इतनी रकम
Durga Puja Fast : नवरात्रि व्रत तोड़ा ऐसे तो पड़ेगी मुश्किल ,जान लें ये 5 सबसे बड़ी सावधानियां
11-15 अक्टूबर के बीच इंडो-नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप को तैयार नेपाल का पोखरा स्टेडियम
भारतीय उच्चायोग ने लंदन में गांधी की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ को बताया शर्मनाक, कार्रवाई की मांग