जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगने के मामले में एक बर्खास्त महिला शिक्षक को गिरफ्तार किया हैं। जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में राज्य सरकार ने खेल कोटे में 2 प्रतिशत आरक्षण कोटा देने की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया धनबाद (झारखण्ड) के फर्जी खेल प्रमाण पत्रों से शिक्षकों के नौकरी लगने की एसओजी को शिकायत मिली। जिस पर एसओजी ने एक एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया धनबाद, (झारखण्ड) की फर्जी ईमेल आईडी तैयार कर शिक्षा निदेशालय बीकानेर प्रारंभिक की नियुक्ति शाखा की ईमेल आईडी पर फर्जी सत्यापन रिपोर्ट दी गई। फर्जी ईमेल सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर अनेक अभ्यर्थियों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक की नौकरी प्राप्त की। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम ने हेमलता गुर्जर(31) पत्नि प्रद्युमन सिंह गुर्जर निवासी नई मंडी हिंडौन सिटी जिला करौली को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला हेमलता गुर्जर के पति प्रधुमन सिंह गुर्जर ने राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलकर बिना ताइक्वांडो खेल खेले ही फर्जी तरीके से थर्ड भगवान महावीर ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2017 की ताई शीटों में कांट छांट कर नाम जुडवाया था एवं दलाल हितेश भादु के मार्फत फर्जी तरीके से खेल प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाया था। फर्जी ईमेल रिपोर्ट भेजने वाले विमलेन्दु कुमार झा व रुपए का लेन देन करने वाला दलाल कमल सिंह व हितेश भादू एवं राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल एवं फर्जी सत्यापन रिपोर्ट से नौकरी प्राप्त करने वाले मनोज कुमार गुर्जर और पति प्रधुमन सिंह गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त करने वाले सभी आरोपितों को एसओजी की ओर से प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय को सूचना देकर बर्खास्त करवाया जा चुका है। वहीं आरोपित महिला एवं उसके पति प्रद्युमन द्वारा किन-किन व्यक्तियों एवं पदाधिकारी से सम्पर्क कर फर्जी खेल प्रमाण पत्र एवं सत्यापन रिपोर्ट तैयार करवाई। इस संदर्भ में जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
AI के बिना इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेकार है! कॉलेज टाइम से ही शुरू कर दें इन 10 टूल्स का इस्तेमाल
हिंदूवादी संगठनों ने लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान का किया विरोध
मंगलसूत्र चुराया, पकड़ा गया तो मां को तड़पाकर मारा, चीख न सुनाई दे इसलिए Tv का वॉल्यूम बढ़ाया… लखनऊ में सनकी बेटे की खौफनाक कहानी
इस पीएसयू के शेयर प्राइस में कई दिनों बाद तेज़ी, 1245 करोड़ रुपए का सरकार को सिर्फ डिविडेंड देती है, निचले स्तर पर है स्टॉक
यदि आप भी रेस्टोरेंट में शौक से` खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है