मुंबई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई के माहिम इलाके में लेडी जमशेद जी मार्ग ( एलजे मार्ग) पर शोभा होटल के सामने बुधवार को सुबह एक टैक्सी पर पेड़ गिर जाने से टैक्सी चालक घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही माहिम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी चालक को बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। घटनास्थल की सूचना पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ काटकर टैक्सी को निकाला है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह टैक्सी चालक सलमान खान (35) माहिम में एलजे मार्ग पर स्थित शोभा होटल के सामने टैक्सी खड़ीकर यात्री का इंतजार कर रहे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। अचानक शोभा होटल के पास खड़ा पूराना पेड़ टैक्सी पर गिर गया, जिससे टैक्सी चालक सलमान घायल गो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी से निकाल कर घायल सलमान खान को बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
ममता बनर्जी ने 'कन्याश्री' योजना की 12वीं वर्षगांठ पर जताया गर्व, बंगाल की महिलाओं से खास अपील
महाराष्ट्र के मालाड में पीएम मुद्रा योजना के नाम पर 33 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रामकृष्ण परमहंस: मां काली के उपासक और स्वामी विवेकानंद के गुरु, शिक्षाएं ऐसी जो आज भी प्रासंगिक
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोईˈ में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
जबलपुर : डीपीआई कमिश्नर की कार्यशैली को देखते हुए हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस