औरैया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के अजीतमल थाना की पुलिस ने शनिवार को नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।
मुरादगंज के चौकी प्रभारी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 25 जुलाई को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में तीन टीमें गठित कर तलाश शुरू की गई। 09 अगस्त को एक सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त अनुराग राजपूत उर्फ गोरा (20) निवासी कामरेजकीम, थाना कौशम्बा, जिला सूरत (गुजरात) को अमिलिया ओवरब्रिज के पास से दबोच लिया। उसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 87 बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल
गुरुग्राम: आगामी चुनाव से पहले हरियाणा में एक-एक विधानसभा की वोटर लिस्ट चेक करायेंगे: दीपेन्द्र हुड्डा
श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट ने दिवंगत शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
बंगाली युवा मंच के मेडिकल कैंप में 70 लोगों ने कराई जांच
सीहोर : सावन खत्म होने के बाद भी कुबेरश्वरधाम पर उमड़ रहे श्रद्धालु, कंधे पर कांवड़ लेकर पहुंचे शिव भक्त