भागलपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले भर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी के विकराल रूप ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों के लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। शहर के वार्ड नंबर 1, 9 और 10 के कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
विश्वविद्यालय से लेकर चंपानगर के मुख्य मार्ग पर गंगा का पानी 3 फीट से ऊपर बह रहा है,जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है। इस रास्ते से गुजरने वाले कई लोग पानी में गिरकर घायल भी हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार जलस्तर बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं लेकिन अब तक न तो जनप्रतिनिधियों ने हालचाल लिया है और न ही नगर निगम की ओर से किसी तरह की राहत या नाव की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज़गी जताई है और जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तकˈ घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवाˈ दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
काला धागा: किस राशि के लिए है शुभ और किसके लिए अशुभ?
Carrier Horoscope : गजकेसरी योग में बजरंगबली की कृपा से मिलेगा प्रमोशन और धन लाभ, जाने किसे आर्थिक मामलो में रहना होगा सावधान
काले धागे के फायदे: आयुर्वेदिक उपाय से नाभि की समस्याओं का समाधान