हरिद्वार, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुकुल कांगड़ी समविश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन संकाय में साहित्य और संस्कृति का एक जीवंत उत्सव सिद्ध हुआ, जिसमें Uttarakhand के सात प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी भावपूर्ण कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
देर रात तक प्रस्तुत कविताओं में आध्यात्मिकता, साहस, प्रेम, मानवीय संबंधों और दर्शन जैसे विषयों की गहराई को प्रभावशाली ढंग से उकेरा गया, जिसने उपस्थित सभी जनों के हृदय को स्पर्श किया.
इस आयोजन के मुख्य आयोजक अधीर कौशिक थे, जिनकी प्रेरणा और प्रयासों से यह कार्यक्रम संभव हो पाया. प्रसिद्ध कवि अभिषेक भारद्वाज ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए अपनी काव्य-पंक्तियों से सम्मेलन को आरंभ से ही काव्यात्मक ऊर्जा प्रदान की. कार्यक्रम संयोजक के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कौशिक ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अपनी प्रेम और व्यंग्य-प्रधान कविताओं से श्रोताओं को खूब आनंदित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. लोकेश जोशी और डॉ. विवुद फोर सहित संकाय के अनेक सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा.
प्रसिद्ध कवि दिव्यांश दुष्यंत ने अपनी वीर रस से ओतप्रोत रचनाओं द्वारा श्रोताओं में जोश और उत्साह का संचार किया. कवयित्रियों महिमा और मोनिका मतांशा ने मानवीय संवेदनाओं की जटिलताओं को अपनी कविताओं के माध्यम से गहराई से अभिव्यक्त किया. वहीं कवि श्रीकांत ने अपने प्रखर वीर रस के साथ-साथ अपनी चुटीली बातचीत और विनोदपूर्ण शैली से भी श्रोताओं को खूब आनंदित किया. अपराजिता ने अपनी सुरीली कविताओं से पूरे सभागार को भाव-विभोर कर दिया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक वरिष्ठ अध्यापक एवं गणमान्य अतिथि डॉ. प्रवीण पांडेय, लोकेश भारद्वाज, प्रदीप पांडेय, मुकेश आर्य और डॉ. अमन त्यागी मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
श्रेयस अय्यर की कमजोरी बनी सिरदर्द... गौतम गंभीर ने पकड़ लिया माथा, ड्रेसिंग रूम में आगबबूला हो गए कोच
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की सफाई
धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में बढ़ी रौनक जमकर हुई खरीदारी गाड़ियों सोने चांदी और बर्तनों की जमकर हुई खरीदारी
बंगाल में हर तरफ हिंसा, टीएमसी बल प्रयोग से जीतना चाहती है चुनाव : दिलीप घोष
एनडीए के 'पांचों पांडव' एकजुट, 'कौरव' की सेना महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल': दिलीप जायसवाल