समाज कल्याण राज्य मंत्री ने नागरिकों से किया संवाद, 100 बेड के नवनिर्मित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण भी
वाराणसी,07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि सच्चा काम, पक्का काम से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. हमें अपने कार्य आचरण में भ्रष्टाचार को आने नहीं देना है. इस तरह हम सब को सही दिशा में बढ़ना है.
मंगलवार को वाराणसी दौरे पर आए समाज कल्याण राज्य मंत्री विभाग की ओर से आयोजित ‘टीसीएस रूरल आईटी क्विज’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस प्रतियोगिता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के प्रदेश भर से बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में झांसी के सर्वोदय विद्यालय से आए कक्षा 8 के छात्र रौनक को प्रथम स्थान मिला.
महर्षि वाल्मीकि का जीवन प्रेरणादायक
राज्यमंत्री असीम अरुण ने बीएचयू गेट नंबर एक समीप स्थित महर्षि धाम मंदिर में पहुंच कर पूजन अर्चन किया. इसके बाद वहां स्थानीय निवासियों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि हमें महर्षि वाल्मीकि के उच्च आदर्शों से शिक्षा लेनी चाहिए. समाज कल्याण मंत्री ने रामनगर में कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से निर्मित 100 बेड के वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर कोल इंडिया के अधिकारियों से इसको लेकर चर्चा भी की.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
हाथ पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया` है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय
ग़ज़ा पर ट्रंप की घोषणा का यूएन प्रमुख ने किया स्वागत
क्या है Dock Pilot? जिसकी ट्रेनिंग के लिए 40000 सैलरी दे रही है ये सरकारी कंपनी, जानिए आप बन सकते है या नहीं
IMF प्रमुख की चेतावनी: वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ सकता है बड़ा संकट