पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूटयूबर से पूछताछ में हो रहे हैं अहम खुलासे
हाई प्रोफाइल पार्टियों में ज्योति पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से करती थी मुलाकात
हिसार, 18 मई . पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में जांच के दौरान कई बातें सामने आ रही हैं. ज्योति पाकिस्तान से लौटकर चीन भी गई थी. पाकिस्तान में उसे कहीं भी आने-जाने की छूट थी. वहां उसे सिक्योरिटी मिलती थी और किसी वीआईपी की तरह उसे ट्रीटमेंट
मिलता था. शनिवार की रात ज्योति के घर की भी तलाशी ली गई.
हिसार पुलिस ज्योति को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों व नियमों के अनुसार आमतौर पर किसी भारतीय के पाकिस्तान
जाने पर पुलिस स्तर पर उसकी निगरानी की जाती है. वह उन्हीं जगहों पर जा सकता है,
जिसका जिक्र वीजा में होता है लेकिन, ज्योति पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में
भी शामिल होती थीं. हिसार पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इन बड़ी पार्टियों में
उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारियों से होती थी. वह पाकिस्तान के अलावा दो बार कश्मीर भी जा चुकी हैं. जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति खुफिया एजेंसी
के अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली भी घूमकर आई और नेपाल भी गईं थी. पुलिस का मानना है कि हालांकि बहाना यूट्यूब
के लिए वीडियो बनाने का होता था, लेकिन ज्योति का असल मकसद भारत की खुफिया जानकारी
इकट्ठा कर पाकिस्तान को देना था.
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में पता चला है कि ज्योति इस वर्ष 23 मार्च को पाकिस्तानी
एंबेसी गई थी. जहां उसने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया. इसका वीडियो भी उसने अपने
चैनल पर डाला था. जब वह एंबेसी में पहुंची तो दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका
स्वागत किया और दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे कि एक-दूसरे को बहुत करीब से
जानते हों. दानिश ने उसे अपनी पत्नी से भी मिलवाया. इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियों
से भी उसकी बात कराई. इस इफ्तार में ज्योति कुछ चीनी अधिकारियों से भी मिली. वह पूरे
वीडियो में पाकिस्तानी एंबेसी में किए इंतजामों की जमकर तारीफ करती दिखी थी. उसने दानिश
की पत्नी को अपने घर हिसार में भी आने के लिए निमंत्रण दिया.
जांच में पता चला है कि ज्योति अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाइलैंड, भूटान, इंडोनेशिया समेत कई देशों
में जा चुकी थी. ज्योति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दुबई की एमिरेट्स
की फर्स्ट क्लास की श्रेणी की यात्रा का फोटो भी शेयर किया हुआ है. इसके अलावा वह चीन
में भी यात्रा के दौरान वीवीआईपी की तरह रही. इसके उलट भारत लौटने पर वह साधारण लड़की
की तरह रहती थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ज्योति सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर तब आई, जब
उसने वर्ष 2024 में पाकिस्तान यात्रा के तुरंत बाद चीन का दौरा किया. ज्योति ने अप्रैल 2024 में
करीब 12 दिन का पाकिस्तान का टूर किया था. इसके बाद वह तुरंत जून में चीन चली गई. चीन
में वह ज्वेलरी शॉप से लेकर कई जगह लग्जरी गाड़ियों में घूमी. इससे भारत की सुरक्षा
एजेंसियों के उसके मकसद और खर्च को लेकर शक हुआ, जिसके बाद वह सुरक्षा एजेंसियाें की रडार पर आई थी और फिर उसकी निगरानी शुरू कर दी
गई थी.
उल्लेखनीय है कि ज्योति मल्होत्रा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हिसार में उसका किसी और से इस तरह का संपर्क है अथवा नहीं.
/ राजेश्वर
You may also like
हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत
नेहाल और शशांक के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने बनाये 219/5
200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी... नेहाल वढेरा ने पंजाब के लिए मचाई धूम, थर्रा गए राजस्थान के बॉलर
ओवैसी ने नये वक्फ कानून की आलोचना की, सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद जतायी, सरकार को इन मुद्दों पर घेरा
IPL 2025: जयपुर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स की लगाई जमकर क्लास, मेजबान को दिया 220 रनों का लक्ष्य