सिवनी, 28 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . पेंच टाइगर रिजर्व में पदस्थ फारेस्टर अनिल चौधरी ने मंगलवार को गश्ती के दौरान प्रकृति का एक दुर्लभ और रोचक दृश्य कैमरे में कैद किया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चौधरी गश्त पर निकले थे और एक वन तुलसी के फूल पर मधुमक्खी को रस चूसते देख उन्होंने उसका फोटो लेने का प्रयास किया. जैसे ही उन्होंने कैमरा नजदीक किया, उन्होंने देखा कि एक क्रैब स्पाइडर (Thomisus onustus) ने मधुमक्खी के सिर को अपने पंजों में जकड़ रखा था.
इस दृश्य में एक और रोचक तथ्य यह था कि मधुमक्खी के सिर पर एक बेहद छोटी मक्खी बैठी थी, जो संभवतः इस घटना से अनजान थी. वह अपने एंटीना से किसी पारदर्शी अंडे जैसे पदार्थ को थामे हुई दिखाई दी.
विशेषज्ञों के अनुसार, क्रैब स्पाइडर फूलों पर घात लगाए रहती हैं और मौका मिलते ही शिकार पर झपट पड़ती हैं. इनका विष इतना शक्तिशाली होता है कि यह अपने से बड़े कीटों को भी कुछ ही क्षणों में निष्क्रिय कर देती हैं. फारेस्टर चौधरी का यह अवलोकन बताता है कि जंगल की हर झाड़ी, फूल और पत्ती के पीछे एक अदृश्य जीवन-नाटक चलता रहता है, जिसे केवल सतर्क नजर ही देख पाती है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

सेल्फी के बहाने ऑस्ट्रेलियाई महिलाˈ क्रिकेटरों से छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी अकील; सामने आए कई पुराने केस

हरियाणा के 5 ऑफिसरों परˈ गिरेगी गाज.. दर्ज होगी FIR, कारण ऐसा कि लोग सोच नहीं सकते!

करोड़पतिˈ बनने के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें﹒

एकˈ गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

पतिˈ के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒





